झंडूता विधानसभा क्षेत्र की जनता से 2017 मे किए गए सभी वादे पूरे किए:-जीत राम कटवाल भाजपा प्रत्याशी झंडूता।


झंडूता से भाजपा प्रत्याशी जीतराम कटवाल ने कहा कि विकास का झंडूता माॅडल पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय मिसाल बनकर सामने आया है। चुनाव प्रचार के लिए झंडूता आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी झंडूता में हुए विकास की मुक्त कंठ से सराहना की है। इसका श्रेय क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता को जाता है। केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार के आशीर्वाद और सहयोग से उन्होंने झंडूता विधानसभा क्षेत्र की जनता से 2017 मे किए गए सभी वादे पूरे किए हैं। 
झंडूता में विकास के इस सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कई नए प्रोजेक्टों पर पहले ही होमवर्क शुरू कर दिया है। प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनते ही इन सभी प्रोजेक्टों को सिरे चढ़ाकर क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदली जाएगी।
शनिवार को झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बैहनाजट्टां में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चुनावी रैली में भाग लेने के बाद जीतराम कटवाल ने हीरापुर पंचायत के जरलू तथा बरठीं व बड़गांव के साथ ही बलोह पंचायत के खरोटा, संगास्वीं व बलोह गांवों में लोगों से मुलाकात करके चुनाव में सहयोग व समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि गेहड़वीं क्षेत्र में कई पंचायतों की हजारों की आबादी है। तहसील से संबंधित कार्यों के लिए इन पंचायतों के लोगों को झंडूता जाना पड़ता था। इससे उनके समय और पैसे की बर्बादी होती थी। उनकी इस समस्या के समाधान के लिए गेहड़वीं में उप-तहसील मंजूर की गई है। बल्हसीणा में डिग्री काॅलेज खोला गया है। गेहड़वीं अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर वहां 2 डाॅक्टर नियुक्त किए गए हैं। कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए गेहड़वीं में पुलिस चैकी को भी मंजूरी दिलाई गई है।
कटवाल ने कहा कि झंडूता क्षेत्र के युवाओं को उनके घर-द्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए गेहड़वीं में इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित करने की दिशा में भी कदम बढ़ाया जा चुका है। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के जल्द ही बाद इसकी नींव रखी जाएगी। इंडस्ट्रियल एरिया में बड़े-छोटे कई प्रोजेक्टों के साथ ही कुछ मल्टीनेशनल कंपनियां भी अपने उद्योग स्थापित करेंगी। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही यह इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा। यह सभी कार्य केंद्र और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से हुए हैं। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार सत्ता में है और केंद्र के सहयोग के बगैर कोई भी प्रदेश या क्षेत्र आगे नहीं बढ़ सकता। लोग इस बात को बखूबी समझ चुके हैं। इससे यह बात तय हो चुकी है कि हिमाचल में इस बार राज या ताज नहीं, बल्कि रिवाज बदलेगा। यही वजह है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया