गाँव तलवाड़ा में एक दुकान से एस आई यू टीम ने पकड़ी 7 बोतल देशी शराब।
गाँव तलवाड़ा में एक दुकान से एस आई यू टीम ने पकड़ी 7 बोतल देशी शराब।
:गाँव तलवाड़ा से एस आई यू बिलासपुर की टीम दौरा एक दुकान से 7 बोतल देशी शराब की बरामद की।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले गाँव तलवाड़ा की तरफ एस आई यू टीम हैड कांस्टेबल परवीन कुमारी की अगुवाई में बुधवार दोपहर के समय गस्त पर थी टीम को गुप्त सूचना मिली कि,तलवाड़ा में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने का काम करता है, जब टीम ने उनकी दुकान/घर की तलाशी ली तो टीम को वहां 7 बोतल देशी शराब की मिली,पुलिस थाना भराड़ी में व्यक्ति के खिलाफ एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगमी कारवाही अमल।में लाई जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।
Comments
Post a Comment