आशा किरण दिव्यांग संस्थान कोठी में रह रहे एक दिव्यांग की बीमारी के कारण मौत।

आशा किरण दिव्यांग संस्थान कोठी में रह रहे एक दिव्यांग की बीमारी के कारण मौत।
आशा किरण दिव्यांग संस्थान कोठी में रह रहे एक दिव्यांग की बीमारी के कारण मौत हो गई।
संस्था में संचालक ने बताया कि, मृतक को बाल कल्याण समिति हमीरपुर दौरा यहां भेजा गया था, जुलाई महीने से मृतक बीमार चल रहा था, संस्था दौरा इसका ईलाज  हमीरपुर,बिलासपुर, घुमारवीं हस्पताओ में करवाया गया था, मृतक को फूड पाईप लगी हुई थी।आज जब उसकी तबियत ज्यादा खराब हुई तो उसे घुमारवीं हस्पताल लाया गया,  चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजनीश ठाकुर ने बताया कि, मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है। मामले में आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही हैं। मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया