पाक साफ का ढ़ोग करने वालों ने विधायक निधि का किया दुरूपयोग -राजेन्द्र गर्ग
-पाक साफ का ढ़ोग करने वालों ने विधायक निधि का किया दुरूपयोग -राजेन्द्र गर्ग
-विधायक निधि के पैसों को अपनी चौरिटेबल संस्था में डालकर ,चहेतों को पहुंचाया लाभ
घुमारवी,8नवंबर(साहिल शर्मा):-
घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गर्ग ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग खुद को पाक साफ कहते हैं उन्होंने लाखों रुपये का गोलमाल किया है। यह बात राजेन्द्र गर्ग ने अपनी चुनावों नुक्कड़ सभाओं मे लोगों को संबोधित करते हुए कही है। उन्होंने कहा कि संस्था के नाम से धन उपलब्ध किया तथा विभिन्न महिला मण्डलों को कुर्सियां सहित अन्य घटिया
सामान उपलब्ध करवाकर घोटाला किया। अधिकांश महिला मण्डलों की ये कुर्सियां एक साल भी नहीं चल पाई तथा अन्य सामान भी खराब निकला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न महिलामण्डलों को सामान खरीदने के लिए सीधे धन उपलब्ध करवाया ताकि वे अपनी मर्जी का तथा अच्छी किस्म को सामान खरीद सकें।
उन्होंने कहा कि जो लोग हमेशा दूसरे के कामों पर ऊंगली उठाते रहे हैं वह कभी आपने गिरेबान मे झांक कर देखें, जब वह सता में थे तो उन्होंने अपनी विधायक निधि का दुरुपयोग किया है। गर्ग ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी जोकि अपने आपकोएक ईमानदार नेता बताते हैं उनका एक सच आरटीआई के माध्यम से उजागर किया हुआ है। सूचना से पता चला है कि जब वह विधायक थे और एक संस्था के मेंबर थे तो किस प्रकार उन्होंने सरकारी पैसे का प्रयोग संस्था के विकास में किया गया। उस संस्था में 6 लोग ऐसे हैं जो उस समय ठेकेदार थे और आज भी वो ठेकेदार हैं। सरकारी धन का प्रयोग जहां लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होना था वह उन्होंने अपने और अपने कार्यकर्ताओं के फ्यूचर के लिए इस्तेमाल किया। विधायक निधि के पैसों को अपनी चौरिटेबल ट्रस्ट में डालकर अपने चहेते लोगों को फायदा पहुंचाया गया है तथा इस चौरिटेबल ट्रस्ट में वह खुद सदस्य भी है और अपने चहेते ठेकेदार भी सदस्य बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की जनता के सामने अपने आप को बेहद पाक साफ छवि वाला व आदर्श सिद्धातों वाला नेता परोसते है पर परदे के पीछे हमेशा काले कामों को अंजाम देते हैं। हमने जो भी आरोप लगाए हैं वह आरटीआई से ली गई सूचना व सबूतों के आधार पर लगाए गए हैं। जब खुद की जमीन खिसकती है तो वह दूसरों के ऊपर मात्र सुर्खियों में बने रहने के लिए झूठे आरोप लगाते हैं, पर घुमारवी विधानसभा क्षेत्र की जनता सब जानती हैं और 2017 के चुनावों में उन्होंने दिखा दिया गया है और रिकॉर्ड मतों से भाजपा की जीत सुनिश्चित की है। इस चुनावों में भी जीत भाजपा की होगी क्योंकि घुमारवी विधान सभा क्षेत्र में अथाह विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आज जो विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास हुआ है वह आप सबके एक वोट की ताकत है। गर्ग ने कहा मोदी एक अवतारी पुरूष हैं। जिस भारत को पहले कोई पूछता नहीं था आज उस भारत की चर्चा पूरी दुनिया मे हो रही है। कांग्रेस की हालत बहुत पतली हो गयी है। विधानसभा में विकास तक की बात नहीं कर पाते हैं। सिर्फ कांग्रेस हमारी माताओं बहनों को भत्ते के नाम पर बरगलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने वोट की ताकत को कमजोर मत होने देना। विधानसभा चुनावों में भाजपा का पूर्ण समर्थन करें ताकि डबल इंजन की सरकार विकास में और तेजी ला सके। राजेंद्र गर्ग ने मंगलवार को डुगली, मसवाड़, कुरलाग, हड़सर, मरयालु बस्ती, मैहर बस्ती, विजयपुर, सुकड़ी, बागठेडू, मझासू, घुमानी, पेहड़वीं, सनौर में सभाएं की।
:- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 नबंबर को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हुंकार भरेंगे। वह घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी के राजेंद्र गर्ग के पक्ष में रैली करेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा हटवाड़ गलाही में दोपहर 1 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
Comments
Post a Comment