हम प्रोजेक्ट लाएँगे,भी और बनावांगे भी और घुमारवीं का चहुमुखी विकास करवाएंगे भी:- अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार।

हम प्रोजेक्ट लाएँगे,भी और बनावांगे भी और घुमारवीं का चहुमुखी विकास करवाएंगे भी:- अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार।
लोकेशन, घुमारवीं8 नवंबर(साहिल शर्मा):

केंद्रीय खेल युवा मामले व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को घुमारवीं विधानसभा के छत सन्ड़यार में भाजपा प्रत्यासी राजेंद्र गर्ग के पक्ष में एक चुनावी जनसभा की,उन्होंने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार के बीते 5 वर्ष के कार्यकाल में कोई कमी नहीं  रही  कांग्रेस के 60 साल और हमारे 5 साल देख लो उनके 60 सालों पर हमारे 5 साल भारी पड़ेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि,हम प्रोजेक्ट लाएँगे, भी और उन्हें बनावांगे भी और घुमारवीं का चहुमुखी विकास करवाएंगे भी।

उन्होंने कहा कि,2014 में एम्स बिलासपुर,2011 में हैड्रॉइंज्नीयरिंग कॉलेज को केंद्र से मंजूरी मिल गई थी ,लेकिन कांग्रेस की यहाँ सरकार होने के कारण इसको मंजूरी नही मिली,इसको मंजूरी तब मिली जब 2018 में भाजपा सरकार का कार्यकाल शुरू हुआ।

 किसानों को मोदी सरकार दौरा किसान निधि के तहत 6हजार सालाना दिया जा रहा है, वही 3 हजार हिमाचल प्रदेश सरकार देगी अगर वह सत्ता में आती हैं,तो।
बिलासपुर के हक को कांग्रेस ने हमेशा छीना है,4 लाइन का काम कम्पनी इनसे तंग आकर इनके कार्यकाल के दौरान छोड़ कर चली गई थी।वही भाजपा सरकार आने के बाद आप देख रहे कि यह बिलुकल बनकर लगभग  तैयार हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया