घुमारवीं कॉलेज कॉलेज के स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें पूरी तरह सुरक्षित:-मनोहर लाल,आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी,राष्ट्रीय अध्यक्ष व घुमारवीं विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी। #election #Election2022

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने आज घूमारवी में पत्रकार वार्ता की तथा कहा कि
 ईवीएम मशीने बिल्कुल सुरक्षित है हमने खुद ईवीएम स्ट्रांग रूम को बाहर से चैक किया जहां पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से अपना काम की ढंग से कर रहा है तथा उनसे छेड़छाड़ होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। कांग्रेस के नेता ईवीएम से छेड़छाड़ करने की बेतुकी बात कर रहे हैं। ईवीएम हैक नहीं हो सकता है। कांग्रेसी नेताओं द्वारा बर्दी के ऊपर सवाल उठाना गलत है । धर्माणी जी पुलिस पर बेवजह आरोप लगा रहे हैं जो कि मिथ्या है। धर्माणी फैन क्लब सोशल मीडिया पर गलत बातें फैला रहा है तथा यह फैन क्लब मुझे भी धमकी दे रहा हैं। इसलिए इनसे मुझे खतरा है ।आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी ने जनता में अपना एफिडेविट दिया कि वह अगर विधायक बनेंगे तो जो  उनके सभी काम किए जाएंगे इसलिए अन्य पार्टियों को भी इस प्रकार एऐफिडेविट दायर करना चाहिए ताकि जनता उनसे जवाब ले सके। ईवीएम हैक करने की बात जो कांग्रेस कर रही है  उसका मैं पूरी तरह से खंडन करता हूं । पुलिस व जिला प्रशासन ने ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में पूरी तरह सुरक्षित कर रखा हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया