गोविंदसागर झील में डूबने से 24 वर्षीय युवक की मौत.
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
गोविंदसागर झील में डूबने से 24 वर्षीय युवक की मौत, ज्योरीपत्तन घाट की है घटना, शादी के बाद मिलनी में गया था युवक, सर्च ऑपरेशन जारी, खुशी का माहौल मातम में पसरा
बिलासपुर (ब्यूरो): जिला बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले थाना बरमाणा पुलिस ने गत देर रात गस्त के दौरान एक व्यक्ति से 1.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। थाना बरमाणा पुलिस गत दिवस सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ललित कुमार की अगुवाई में गश्त कर रही थी। जब पुलिस ग्राम पंचायत बरमाणा के आगे संपर्क सड़क पर मौजूद थी तो एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया तथा उसने एक लिफाफा फैंका, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने आरोपी द्वारा फैंके गए लिफाफे का बरामद कर जब उसका निरीक्षण किया तो यह चिट्टा पाया गया। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय अशीष कुमार निवासी डैहर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई। विज्ञापन:- पुलिस प्रवक्ता DSP बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित बिलासपुर,4 नवम्बर (ब्यूरो): घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले नियूँ गाँव मे नया ट्रान्सफार्मर लगने के चलते व मंगलवार को 11 के.वी एच.टी लाईन को 11 के.वी भराड़ी-तलवाड़ा फीडर से जोड़ने हेतू गांव पल्ली व कुल्वाड़ी की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नम्बर-2 घुमारवीं इंजनियर विवेकानन्द ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.
बिलासपुर,9 फ़रवरी (ब्यूरो):शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। समिति के प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। उन्होंने कहा कि एम्स बिलासपुर से डॉ अखिलेश और उनकी टीम ने यह रक्त एकत्रित किया। बता दें इस कार्यक्रम का शुभारंभ भराड़ी थाना के प्रभारी अनूप शर्मा ने किया। समिति के सदस्यों ने मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया। इस रकतदान शिविर में कई ऐसे रक्तवीर भी पहुंचे जो तीस से भी ज्यादा बार रक्तदान कर चुके हैं। इनमे हनुवंत सिंह ने 34 बार मनोहर लाल ने 31 और अशोक कुमार ने 24 बार रक्तदान किया। समीति के प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह शिवर लगाया गया है। इस शिविर में रक्तवीरो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। समीति ने सभी रक्तवीरो को भी लंगर सेवा समिति का स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । शिविर में स्था...
Comments
Post a Comment