विश्व एड्स दिवस के मौके पर साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की घुमारवीं टीम ने डॉ देवेश के नेतृत्व मे अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत राजकीय संस्कृत डिग्री कॉलेज डंगार मे छात्राओ की स्वास्थ्य जांच की गई |

विश्व एड्स दिवस के मौके पर साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की घुमारवीं टीम ने डॉ देवेश के नेतृत्व मे अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत राजकीय संस्कृत डिग्री कॉलेज डंगार मे छात्राओ की स्वास्थ्य जांच की गई |
साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने 120 छात्राओ के स्वास्थ्य की जांच एवं  रक्तजांच की गई | 
स्वास्थ्य शिविर मे छात्राओ को उपचार सलाह के साथ नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया ।केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल सेवा की टीम यह सुविधा घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र मे उपलबद्ध करवाई जा रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया