गाँव घयाणा के एक युवक ने घर में लगाया फंदा हुई, मौत।
गाँव घयाणा के एक युवक ने घर में लगाया फंदा हुई, मौत।
गाँव घ्याणा मे एक युवक ने पँखे से फंदा लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोरसिंघी के गाँव घ्याणा मे युवक ने पँखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
मृतक की माता संध्या देवी ने बताया कि, उनके पति की 2014 में मौत हो चुकी है,महिला ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं जो चण्डीगढ़ व सोलन में प्राईवेट नौकरियां करती हैं और साथ मे पढ़ भी रही हैं।इसके बेटे (मृतक ) ने बी.टेक कर रखी थी,जो आजकल घर पर ही रहता था। महिला ने बताया कि, वह राजकीय उच्चतम विद्यालय औहर में लैक्चरर के पद पर कार्यरत है,महिला ने बताया कि उसका बेटा ही उसे निजी गाड़ी से डियूटी पर छोड़ता व लाता था । तथा डियूटी के बाद उसका बेटा ही उसे घर वापिस लाता था,महिला ने बताया कि उसने दोपहर को उसे फोन किया था और पूछा कि उसने खाना खा लिया है तो मृतक ने बताया था कि,उसने खाना खा लिया है। छुटी होने से पहले जब उसे फोन पर फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया जिस पर महिला ने इसकी सूचना अपनी बेटियों को फोन द्वारा दी,महिला ने बताया कि जब वह स्वयं प्राईवेट लिफ्ट लेकर घर पंहुची तो देखा कि उसने कमरे को अन्दर से बन्द किया हुआ है। स्थानीय लोगों की सहायता से अंदर गए, देखा तो मृतक अपने कमरे में लगे पंखे के साथ दुपट्टे से फंदा लगा कर लटका हुआ था। लोगों की सहायता से उसे नीचे उतारा गया,और उतार कर बैड पर रखा। लेकिन उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है, और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया जाएगा।मामले की पुष्टि डी.एस. पी अनिल ठाकुर ने की है।
Comments
Post a Comment