चिट्टा पकड़ने गई,एस.आई.यू टीम के सदस्य पर तेजधार हथियार से हमला युवक से 5.33ग्राम चिट्टा बरामद ,भागा मौके से।

चिट्टा पकड़ने गई,एस.आई.यू टीम के सदस्य पर तेजधार हथियार से हमला युवक से 5.33ग्राम चिट्टा बरामद ,भागा मौके से। 

बिलासपुर,11जनवरी(राकेश):-




भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव भुन्दल से एक युवक से 5.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। 
जानकारी के अनुसार एस.आई.यू टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में टीम सदस्यों हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमारी, आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी राजेश,आरक्षी मनीष के साथ
भराड़ी थाना क्षेत्र में आई हुई थी।टीम को गुप्त सूचना और शिकायत मिल रही थी कि,तलवाड़ा क्षेत्र में चिट्टा बेचने का काम करते है। टीम जब गाँव भुंदल के पास खड्ड की तरफ गस्त पर थी तो एक टीम सदस्य मनीष सबसे आगे कुछ दूरी पर जा रहा था। वहां पर एक युवक आगे जा रहा था जिस पर टीम सदस्य मनीष को शक हुआ मनीष ने उसे,तुरंत दबोच लिया और उसने अपनी जेब से कोई वस्तु निकालकर फेंक दी। और जब  टीम सदस्य मनीष ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह तेज-धार हथियार से दो जगहों पर हमला कर दिया और भाग गया। मनीष को इस हमले में हाथ और बाजू पर गहरी चोंटे लगी हैं। वही टीम सदस्य भी तुंरत वहाँ पहुंचे तो फेंकी वस्तु को बरामद कर लिया जाँच करने पर यह 5.33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल ने बताया कि, युवक से 5.33ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है,और युवक की तलाश की जा रही हैं।टीम सदस्य को हाथ पर गम्भीर चोट लगी हैं उनको प्राथमिक उपचार भराड़ी हस्पताल में करवाकर मामला दर्ज किया गया है। 
डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि,युवक की तलाश की जा रही हैं, जल्द ही इसे पकड़ लिया जाएगा।टीम सदस्य को चोटें लगी हैं

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया