"एक से श्रेष्ठ" के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों को रोज़गार के अवसर भी मिल रहे-अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री।

अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में संचालित, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 140 एक से श्रेष्ठ केंद्रों में 2500 से भी अधिक बच्चों को *निशुल्क शिक्षा* का लाभ मिल रहा है, उन्हे पढ़ाई-लिखाई की सभी आवश्यक सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जा रही हैं और साथ ही बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्हें प्रतिदिन प्रोटीन शेक भी दिया जा रहा है । 

*एक से श्रेष्ठ* के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में लोगों को रोज़गार के अवसर भी मिल रहे हैं। 

 अनुराग सिंह ठाकुर  एक से श्रेष्ठ केंद्रों के आधुनिकीकरण के लिए सभी केंद्रों को *लैपटॉप* प्रदान कर 'एक से श्रेष्ठ स्मार्ट क्लास' की शुरुआत करेंगे।

एक से श्रेष्ठ के सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी एकाग्रता शक्ति को बढ़ाने के लिए, *स्कूल बैग कम स्टडी टेबल* भेंट करेंगे।

*➖19 जनवरी 2023, गुरूवार
*➖दोपहर 12:00 बजे
*➖पुलिस लाईन ग्राउंड, हमीरपुर

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया