राधा कृष्णा विद्यालय घंडालवीं में पृथ्वी दिवस और ईद -उल -फित्तर को मनाया जोशपूर्ण ।

राधा कृष्णा विद्यालय घंडालवीं में पृथ्वी दिवस और ईद -उल -फित्तर को मनाया जोशपूर्ण ।
भराड़ी, 21अप्रैल (राकेश):-राधा कृष्णा विद्यालय घंडालवीं में पृथ्वी दिवस और ईद -उल -फित्तर को बहुत धूम -धाम से मनाया गया. ये दिवस प्रधानाचार्य व प्रबंधक  सुनील ठाकुर की अध्यक्षता में मनाए गए. इनमें कक्षा पहली से पाँचवी तक शुभकामना कार्ड और नारा लेखन व चार्ट प्रतियोगिता करवाई गई. कक्षा छठी से बारहवीं तक पृथ्वी दिवस पर घंडालवीं से लदरौर तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. यह रैली प्रवक्ता वर्ग  विवेक कुमार, संदीप कुमार, शिल्पा, शारीरिक शिक्षा शिक्षक सुशील कुमार के मार्गदर्शन में निकाली गई। प्रधानाचार्य ने पृथ्वी दिवस और ईद -उल -फित्तर पर अपने विचार रखे.

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया