14 बीघा भूमी पर बनाई जायेगी आधुनिक सुविधाओं से लैस पर्किंग- उपायुक्तबिलासपुर ।
14 बीघा भूमी पर बनाई जायेगी आधुनिक सुविधाओं से लैस पर्किंग- उपायुक्त बिलासपुर।
बिलासपुर 6 जून 2023-बाघा में अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के ट्रको की पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए 14 बीघा भूमी पर पार्किंग का निर्माण किया जायगा। उपायुक्त बिलासपुर ने 14 बीघा निशानदेही शीघ््रा करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा जब्बल पुल से शालूघाट सडक पर बन्द, पडी पुलियो को खोलने के अल्ट्राटेक कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि लोगों को बरसात के दिनों में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने जब्बल पुल की मुरम्मत करवाने के भी अल्ट्राटेक के अधिकारियों को निर्देश दिये।
बिलासपुर 6 जून 2023-बाघा में अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के ट्रको की पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए 14 बीघा भूमी पर पार्किंग का निर्माण किया जायगा। उपायुक्त बिलासपुर ने 14 बीघा निशानदेही शीघ््रा करवाने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा जब्बल पुल से शालूघाट सडक पर बन्द, पडी पुलियो को खोलने के अल्ट्राटेक कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए ताकि लोगों को बरसात के दिनों में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने जब्बल पुल की मुरम्मत करवाने के भी अल्ट्राटेक के अधिकारियों को निर्देश दिये।
Comments
Post a Comment