निसंतान दंपतियों के लिए इनकी दवाई है रामबाण ईलाज।

निसंतान दंपतियों के लिए इनकी दवाई रामबाण है बरठी की व्यासा देवी की,लोगो का कहना है कि, 50 सालों से अधिक समय से यह दवाई दे रहे हैं इनसे पहले इनके सासू मां यह दवाई देते थे इसके बाद अब 40 सालों से व्यासा देवी  यह दवाई दे रहे हैं,दूर-दूर से लोग इनके पास आते हैं। लोगो ने बताया कि, निसंतान दंपतियों के लिए आज तक इनकी दवाई 100 पर्सेंट सटीक बैठी है लोगों की सेवा करना इनका पहला कार्य है  अगर किस निसंतान दंपत्ति ने  इनसे मिलना तो इन्हें कॉल करके इनसे समय ले ले  और यह गर्भवती महिलाओं के काम करते हैं और जानकारी के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं , हजारों निसंतान दंपतियों को खुशियां देकर इनके घरों को आगे बढ़ाया है।
 लोगो दौरा सुनी बातों के आधार पर यह पोस्ट डाली गई है।

फोन:- 7807212119

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया