शर्मनाक:- चलते ट्रक में नाबालिगा के साथ गैंगरेप।

राजधानी शिमला के तहत नाबालिग लड़की को अगवा कर ट्रक में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ट्रक जब एक स्टेशन पर रुका, तो पीड़िता आरोपियों के चंगुल से भागकर पुलिस स्टेशन पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इस सिलसिले में पुलिस ने जुब्बल पुलिस स्टेशन में जीरो एफ.आई.आर के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय पीड़िता रोहड़ू से जुब्बल आ रही थी। मंगलवार करीब 3 बजे जब पीड़िता शैरी नाला के पास पहुंची तो एक ट्रक वहां रुका और दो लोग उसे जबरदस्ती ट्रक में ले गए और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

विज्ञापन:-


अगले दिन बुधवार की सुबह जब ड्राइवर और कंडक्टर ने शालाघाट के समीप ट्रक रोका, तो पीड़िता वहां से भाग गई और पुलिस स्टेशन अर्की पहुंच गई। यहां पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई।  घटना जुब्बल थाना क्षेत्र में हुई, इसलिए अर्की पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज की गई और जुब्बल पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया। 

पीड़िता की शिकायत पर जुब्बल थाना में आई.पी.सी की धारा 363, 376 और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया। जुब्बल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की धड़पक्कड़ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

पंजाब के अमृतसर में मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन

बिलासपुर शहर में दिन दिहाड़े हुई चोरी