SIU बिलासपुर टीम ने गरामोडा के पास एक व्यक्ति से पकड़ा 5.62ग्राम चिट्टा।

SIU बिलासपुर टीम ने गरामोडा के पास एक व्यक्ति से पकड़ा 5.62ग्राम चिट्टा।
 एसआईयू बिलासपुर टीम द्वारा टोल बैरियर गरामोरा थाना स्वारघाट क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। नाकाबंदी के दौरान एसआईयू टीम ने एक माल वाहक टेंपो नंबर एचपी 24डी-4869 को रोका।उपरोक्त वाहन की तलाशी के दौरान एस.आई.यू टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से 5.62 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है।एन.डी.पी.एस अधिनियम की धारा 21 के तहत थाना स्वारघाट में एफ.आई.आर दर्ज की गई है
#FightAgainstDrugs

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया