जरोडा में दिन में ही तेंदुए ने बनाया मेमने को अपना शिकार, लोगो मे ख़ौफ़।

जरोडा में दिन में ही तेंदुए ने बनाया मेमने को अपना शिकार, लोगो मे ख़ौफ़।

भराड़ी,3अगस्त(राकेश):-गाँव जरोडा मे तेंदुए ने बकरी के मेमने को बुधवार दोपहर के।समय ही अपना शिकार बना दिया,देशराज निवासी जरोडा ने बताया कि, उन्होंने दोपहर के समय बकरी व उसके मेमने को पशुशाला के बाहर बांधा हुआ था,अचानक तेंदुए ने घात लगाकर मेमने को अपना शिकारबना लिया उन्होंने बताया कि वो काफी दूरी तक तेंदुए के।पीछे मेमने को छुड़ाने के लिए गए लेकिन तेंदुए ने आधे से ज्यादा मेमने को।अपना भोजन बना लिया था।
वही बता दें,वन विभाग दौरा साथ लगते क्षेत्र डोहरु में पिंजरा भी लगाया गया, लेकिन तेंदुए फिर भी वन विभाग के काबू में नही आ पाया था, वही क्षेत्र के लोग तेंदुए की इस हर रोज की चहलकदमी से सहम गए हैं, लोगो का कहना है कि, तेंदुए पालतू व अन्य क्षेत्र के करीब दर्जनों कुतो को अपना शिकार बना चुका है, उन्होंने बताया कि शाम होते हैं तेंदुए  कि चहलकदमी क्षेत्र में शुरू हो जाती हैं, व कई लोगो ने तो इसे प्रत्यक्ष रूप में देखा भी है। वही कुछ दिनों पहले परमजीत(रिंटू) ने तेदुए को जसवानी के जंगल में सड़क किनारे बेख़ौफ़ आराम फरमाते हुए भी देखा था। 

  कुछ दिनों पहले गाँव झेर के संजीव कुमार सपुत्र कश्मीरी के पालतू कुते पर इस तेंदुए ने हमला कर दिया था, संजीव ने अपनी जान जोखिम में डालकर कुते व साथ चली हुई उस्की बेटी की जान बचाई थी।
गाँव झेर के जगन्नाथ ने बताया कि,लोगो को खेत व अन्य कार्य करने के लिए शाम के समय घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वन विभाग अधिकारी जल्द से जल्द इस तेंदुए को पकड़ने का इंतज़ाम करे।
आर ओ।भराड़ी अंकुश ने बताया कि, पशु अधिकारी इसका पोस्टमार्टम करने के बाद रिपोर्ट आने पर पीड़ित परिवार को मुवाज़ा दिया जाएगा और सम्बंधित क्षेत्र के गार्ड को मौके देखकर पिंजरा लगाने के आदेश दिए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया