अमरपुर बाबा मौत मामला नही हो रहा शांत पढ़े पूरी ख़बर।

:-नागा बाबा भोलागिरी की मौत मामले को लेकर 8अगस्त को षडदर्शन सन्त समिति भगेड़ से अमरपुर मंदिर तक प्रदर्शन किया जाएगा।  यह जानकारी निरंजन गिरी महाराज ने दी उन्होंने बताया कि,बाबा के मौत के विरोध में यह प्रदर्शन किया जाएगा। 
फ़ोटो:- निरंजन गिरी महाराज।

उन्होने बताया कि,24 जुलाई  को नागा बाबा भोलागिरी  के साथ 8 लोगो ने मारपीट की व धूणे की पवित्रता को खण्डित करके संत समाज की भावनाएं खंडित की। उन्होने बताया कि, मारपीट के कुछ समय बाद बाबा की मौत हो गई। 


विज्ञापन:-
MRP:-RS80 MOST ECNOMICAL IN LS RANGE.
Seagull labs india pvt.ltd........


साथ ही उन्होंने आरोपियों पर धारा 302 के अन्तर्गत केस दर्ज करवाने के लिए संत समाज (षड्दर्शन सन्त समिति) व अमरपुर, पनौल व बिलासपुर के सभी बुद्धिजीवी लोग 8 अगस्त  को भगेड़ चौक से अमरपुर शिव मन्दिर तक  प्रदर्शन करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया