मानसिक रूप से अक्षम युवती से दुराचार,तलाई थाना में मामला दर्ज।

मानसिक रूप से अक्षम युवती से दुराचार।

शाहतलाई, 9 जनवरी (हिमल): पुलिस थाना तलाई के तहत एक गांव के निवासी युवक ने उसकी मानसिक तौर पर अक्षम बहन से एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में उक्त युवक ने बताया कि उसके माता- पिता का स्वर्गवास हो गया है तथा उसकी 2 बहनें हैं। एक बहन की शादी हो गई है तथा दूसरी बहन 60 प्रतिशत मानसिक तौर पर अक्षम है। मंगलवार सुबह रोजाना की तरह खाना इत्यादि बनाया तथा गाय को रोटी देने के लिए गया तथा अपनी बहन को रसोईघर में आग जलाकर बैठा गयातथा जब करीब 9 बजे सुबह रोटी देने के बाद घर वापस आया तो उसने देखा कि इसकी बहन रसोई घर में नहीं थी। इधर- उधर देखा लेकिन कहीं नहीं थी।

इसी बीच उसने खेतों में जाकर उसे आवाजें लगाई तो इसके घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बहन की आवाज सुनाई दी। उसने देखा कि खेत में एक व्यक्ति उसकी बहन से जोर जबरदस्ती कर रहा था। उसके द्वारा शोर मचाने पर उक्त व्यक्ति वहां से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डी.एस.पी. घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया