मोदी हमेशा दूर की सोचकर उस पर काम करते हैं। उनके विकसित भारत के विजन से देश लगातार नई बुलंदियां हासिल कर रहा-जे आर कटवाल।
झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने विकास का रुख और बजट का मुख गांवों की ओर मोड़ा है। इसी का नतीजा है कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पिछले 6 वर्षों में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। इस क्षेत्र में बागछाल व नंदनगरांव समेत 9 पुल और पानी की 3 बड़ी स्कीमें बनाने के साथ ही सड़कों का नेटवर्क भी मजबूत किया गया है। यह सब केंद्र में भाजपा की सरकार होने से ही संभव हो पाया है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी अहम योगदान रहा है।
विकसित भारत संकल्प पदयात्रा के तहत सोमवार को दूसरे दिन मलरांव में बालकृष्ण, कड़ोह में प्रेमचंद और जंगल ठठल चैंता में कृष्ण चंद के घर पर आयोजित कार्यक्रमों में जीतराम कटवाल ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्हांेने भाजपा की स्थापना के समय से पार्टी से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं भाग सिंह, जल्लूराम राणा और पौनूराम राणा को सम्मानित किया। उन्हांेने कहा कि देवतुल्य जनता का अपार स्नेह और आशीर्वाद उन्हंे नई ऊर्जा और ताकत देता है। यह ऊर्जा उन्हें क्षेत्र का विकास करवाने और लोगों की समस्याओं का समाधान करके उन्हें सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित करती है। झंडूता को आदर्श विधानसभा उनका सपना ही नहीं, बल्कि संकल्प है। इसे पूरा करने में वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। पिछड़ा कहे जाने वाले कोटधार क्षेत्र के चहंुमुखी विकास के बाद उनका लक्ष्य इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना है। इसके लिए 200 करोड़ रुपये की योजना पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। इससे इस क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हुए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए जीतराम कटवाल ने कहा कि मोदी हमेशा दूर की सोचकर उस पर काम करते हैं। उनके विकसित भारत के विजन से देश लगातार नई बुलंदियां हासिल कर रहा है। उन्हांेने हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर आयुष्मान भारत, उज्ज्वला, जनधन, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास, किसान क्रेडिट कार्ड तथा पीएम विश्वकर्मा जैसी योजनाएं चलाई हंै, जिनसे करोड़ों लोग लाभांवित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह भी मानना है कि चार जातियों (गरीब, युवा, महिलाएं और किसान) का उत्थान भारत को विकसित और समृद्ध बनाएगा। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इन वर्गों के लिए कई नई योजनाएं शुरू की हैं।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए जीतराम कटवाल ने कहा कि 12 माह में 12 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेने के बावजूद इस सरकार ने एक भी गारंटी पूरी नहीं की है। एक साल में अपने चहेतों की जेबें भरने के सिवा उसने और कोई भी काम नहीं किया है। कांग्रेस को इसका खामियाजा आने वाले लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। नरंेद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में झंडूता की जनता भी बढ़चढ़ कर योगदान देगी।
विज्ञापन:-
यहां से भाजपा को कम से कम 25 हजार वोटों की बढ़त दिलाई जाएगी। इन कार्यक्रमों के दौरान जीतराम कटवाल ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सांसद मोबाइल सेवा के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हंे दवाइयां भी दी गई।
यहां से भाजपा को कम से कम 25 हजार वोटों की बढ़त दिलाई जाएगी। इन कार्यक्रमों के दौरान जीतराम कटवाल ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सांसद मोबाइल सेवा के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हंे दवाइयां भी दी गई।
Comments
Post a Comment