शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

बिलासपुर,9 फ़रवरी (ब्यूरो):शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। समिति के प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। उन्होंने कहा कि एम्स बिलासपुर से डॉ अखिलेश और उनकी टीम ने यह रक्त एकत्रित किया। बता दें इस कार्यक्रम का शुभारंभ भराड़ी थाना के प्रभारी अनूप शर्मा ने किया। समिति के सदस्यों ने मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया। इस रकतदान शिविर में कई ऐसे रक्तवीर भी पहुंचे जो तीस से भी ज्यादा बार रक्तदान कर चुके हैं। इनमे हनुवंत सिंह ने 34 बार मनोहर लाल ने 31 और अशोक कुमार ने 24 बार रक्तदान किया।
 समीति के प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह शिवर लगाया गया है। इस शिविर में रक्तवीरो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। समीति ने सभी रक्तवीरो को भी लंगर सेवा समिति का स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । शिविर में स्थानीय युवाओं सहित समाजसेवी संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मनोहर लाल ने बताया कि रक्तदान अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। समिति ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। 

*समिति ने इस अवसर पर की जरुतमन्दों की मदद*:- 

वहीं, इस मौके पर समिति ने जरूरतमंदों की भी सहायता कि,जिनमे ध्यान सिंह गाँव डमैहर के बेटे की किडनियां खराब होने पर समिति ने उन्हें 11 हजार की सहायता की,देशराज गाँव लजंता को उनके हार्ट के ऑपरेशन के कारण परिवार की मदद की,जरनैल सिंह जम्मू निवासी जो पहलवानी का काम करते हैं और क्षेत्र में ही रहते हैं उनको 5100 रुपए की सहायता दी। इनका पी जी आई चंडीगढ़ में इलाज चला हुआ है। वही इस अवसर पर अशोक बांथरा,सुरेश शर्मा,कामराज,प्रकास चन्द,सुभाष ,सुरेश ठाकुर, संजीव धीमान,सुरजीत,रवि दत्त, सतीश भारद्वाज, डॉ के.एन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित