बिलासपुर शहर में दिन दिहाड़े हुई चोरी

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर शहर के डियारा सैक्टर में एक बंद पड़े मकान से एक युवक ने दिन-दिहाड़े चाेरी कर ली। थाना सदर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली महिला शशि निवासी डियारा सैक्टर की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि उनके घर के सामने का घर एक साल से बंद पड़ा है। संबंधित मकान की मालकिन किरण कुंदी का निधन हो गया है तथा उसके बच्चे विदेश में रहते हैं। आरोप लगाया कि आरोपी को उसने संबंधित घर से गत दिवस सायं करीब पौने 5 बजे एक बोरे में सामान लेकर जाते देखा।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आराेपी मनीष खान निवासी डियारा सैक्टर को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके द्वारा चुराए गए सामान को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से कंबल, चादरें और प्रैस सहित कुछ बर्तन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी इससे पहले भी बामटा में हुई चोरी में शामिल रहा था तथा कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उससे चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया