नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धणी में अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया

नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धणी में अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया

बिलासपुर 1 अप्रैल -नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री  राजेश धर्माणी ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धणी में लगभग 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी देश के विकास की आधारशिला है और सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है और संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अतिरिक्त भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन माहौल उपलब्ध होगा और शिक्षकों को भी अपनी शिक्षण गतिविधियों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने में सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों ‌को रोजगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि विद्यार्थी औद्योगिक क्षेत्र की मांग के अनुरूप अपने कौशल का विकास कर सकें। कहा कि जिन क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर हैं उन क्षेत्रों में आवश्यक कौशल विकास के लिए अवसर प्रदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए अच्छा वातावरण मिलना चाहिए। कहा की विद्यार्थी जितनी अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे समाज उतना ही अधिक विकसित होगा।

विज्ञापन:- 
श्री धर्माणी ने कहा कि सरकार शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए डिजिटल कक्षाओं, स्मार्ट लैब्स और पुस्तकालयों जैसी सुविधाओं को भी बढ़ावा दे रही है। इसके अतिरिक्त स्कूलों में विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म और मिड डे मील की भी सुविधा प्रदान की जा रही है।उन्होंने अभिभावकों और अध्यापक से अपील की कि वे शिक्षा के महत्व को समझें और बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार विषय ‌ पढ़ाकर उनकी शिक्षा में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का मतलब अच्छे अंक लेना ही नहीं है, अपितु अच्छा इंसान बनना है।

उन्होंने छात्रों को मेहनत और समर्पण से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

 उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नशे से दूर रहे। कहा की अपनी ऊर्जा को रचनात्मक गतिविधियों में लगाएं तथा राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

उन्होंने  कहा कि इस क्षेत्र में सड़क, परिवहन इत्यादि अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मंत्री का स्वागत किया।

 विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य कर्म देव ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह भवन छात्रों के शिक्षण अनुभव को और अधिक समृद्ध बनाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेक, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन बिलासपुर रंजीत कश्यप, प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति राकेश कुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा रेणु कौशल, कार्यकारी प्रधानाचार्य कर्म देव,कई वरिष्ठ अधिकारी, विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया