कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई


बिलासपुर, 19 जून — पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा के प्राचार्य श्री राकेश कटोच ने जानकारी दी है कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा  2026-27 के आयोजन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन और सरल बनाया गया है, ताकि ग्रामीण एवं दूरवर्ती क्षेत्रों के छात्र भी बिना किसी बाधा के आवेदन कर सकें। उन्होंने बताया कि
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्र आधिकारिक पोर्टल https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन परीक्षा का आयोजन शनिवार, 13 दिसंबर, 2025 को प्रातः 11:30 बजे किया जाएगा। 

प्राचार्य ने जिला प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक से अनुरोध किया है कि वे सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों/मुख्याध्यापकों को इस विषय में आवश्यक निर्देश जारी करें, ताकि पात्र छात्र इस परीक्षा में अधिक संख्या में भाग ले सकें।
 अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित विद्यालय या पोर्टल से संपर्क कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया