बिलासपुर जिला में 12 नवंबर को होगा सार्वजनिक अवकाश।

बिलासपुर जिला में 12 नवंबर को होगा सार्वजनिक अवकाश
बिलासपुर 9 नवंबर
बिलासपुर जिला में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत  12 नवंबर को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने दी। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर को मतदान होने की स्थिति में सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक परिसरों में कार्यरत कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
उन्होंने बताया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए यह वैतनिक अवकाश होगा। राज्य के विभिन्न स्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को इस दिन विशेष आकस्मिक अवकाश देय होगा, ताकि वे अपने विधानसभा क्षेत्र या स्थान पर जाकर मतदान कर सकें। इसके लिए उन्हें पीठासीन अधिकारी से मतदान से संबंधित निर्दिष्ट प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया