पुलिस थाना घुमारवीं के तहत फोरलेन पलथी गाँव के युवक से मिला 3.50 ग्राम चिट्टा, हुआ मामला दर्ज।

पुलिस थाना घुमारवीं के तहत फोरलेन पलथी गाँव के युवक से मिला 3.50 ग्राम चिट्टा, हुआ मामला दर्ज
      जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत एसआईयू बिलासपुर टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार 
व उनकी टीम गश्त करते हुए फोरलेन नज़दीक गाँव पलथी के पास पहुँचे, तभी एक युवक पैदल आ रहा था और टीम को देखकर घबरा गया और वह युवक वहां से भागने लगा। जिसे एसआईयू टीम ने उस युवक को भागकर पकड़ लिया, जिस पर उस युवक के पास से 3.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस थाना घुमारवीं मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर, आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
     मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया