सदर क्षेत्र बिलासपुर के जीनणु गांव की 92 वर्षीय दुर्गा देवी पत्नी तुलसी राम ने आज घर पर रहकर अपने मत का प्रयोग कर खुशी जाहिर की।

सामान्य परिवेक्षक अजय गुप्ता ने आज यहां बताया कि  48 सदर क्षेत्र बिलासपुर के जीनणु गांव की 92 वर्षीय दुर्गा देवी पत्नी तुलसी राम ने आज घर पर रहकर अपने मत का प्रयोग कर खुशी जाहिर की। उलेखनीय है कि वैलेट पेपर द्वारा हो रहे मतदान प्रक्रिया को जांचने के लिए सामान्य परिवेक्षक आज बिलासपुर सदर व अन्य क्षेत्र के दौरे पर थे।

उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को दी गई इस सुविधा के प्रति 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया।
उन्होने विभिन्न क्षेत्रों मे जाकर घर पर रहकर किए जा रहे मतदान प्रक्रिया का निरिक्षण किया।

 उन्होने विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरिक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर छात्र में बने सट्रोंग रूम में  पंहुच कर उन्होने ईवीएम की तैयारियों की भी जांच की। उन्होने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतन्त्रता निशपक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ति के निर्देश दिये। उन्होने श्री नयना देवी निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर अन्तर्राज्यी नाकों की भी जांच की।
उन्होने वहां पर अधिकारियेां को निर्देश दिये कि वाहनों की जांच व निगरानी सुनिश्चित की जाए। इस सम्बन्ध में उन्हंे पुख्ता प्रबन्ध करने के भी निर्देश दिये। उन्होने अबैद्ध शराब, मादक द्रव्य अथवा धन की आमद को रोकने के लिए भी सुरक्षा बलो का विशेष प्रबन्ध करने के भी निर्देश दिये।

Comments

Popular posts from this blog

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया

पंजाब के अमृतसर में मरीज बनकर अस्पताल में घुसे बदमाश डॉक्टर को मारी गोली, मिली थी धमकी, सुरक्षा के लिए मिला था गनमैन

बिलासपुर शहर में दिन दिहाड़े हुई चोरी