खर्चों व लेखा जांच के प्रति सभी उमीदवार गम्भीरता बरते किसी भी प्रकार की कोताही न करें।:- व्यय परिवेक्षक भरत आंधले .

खर्चों व लेखा जांच के प्रति सभी उमीदवार गम्भीरता बरते किसी भी प्रकार की कोताही न करें। यह विचार व्यय परिवेक्षक भरत आंधले ने उमीदवारों के खर्चो के लेखा जांच के उपरान्त व्यक्त किये।

उन्होने कहा कि सभी उमीदवार खर्चो के लिए निश्चित रजिस्टर को समय समय किये गए व्यय को इन्दराज करना सुनिश्चित करें। उन्होने गैर हाजिर उमीदवारों के प्रति कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 7 नवम्बर 2022 को होने वाली जांच में उपस्थित होने के निर्देश किये। उन्होने बताया कि 3 नवम्बर तक बिलासपुर के सभी निर्वाचन क्षेत्रो के उमीदवारो के लेखा रजिस्टरों की जांच पुरी कर ली गई है।
उन्होने बताया कि 7 नवम्बर 2022 को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में जिला बिलासपुर के सभी निर्वाचन क्षेत्रों के उमीदवारों के खातों की जांच की जाएगी। सभी उमीदवार वाछित दस्तावेजों के साथ यहां पहुचे।  

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया