हटवाड के गलाही में गरजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के पक्ष में किया चुनाव प्रचार कहा, आपका अपना राजेंद्र गर्ग फिर बनेगा मंत्री।

गर्ग को जिताओ, घुमारवी का विकास पाओ:-नड्डा
-आपका राजेंद्र गर्ग आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा -नड्डा
-गर्ग को जिताओ, घुमारवीं की शान बढ़ाओ-नड्डा
-हटवाड के गलाही में गरजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के पक्ष में किया चुनाव प्रचार कहा, आपका अपना राजेंद्र गर्ग फिर बनेगा मंत्री
बिलासपुर,10 नवम्बरस्टाफ रिपोर्टर:- 
हटवाड,में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जो गारंटी उन्होंने पांच साल पहले ली थी उस पर राजेंद्र गर्ग खरे उतरे हैं। अब घुमारवीं की जनता की बारी है कि एक बार फिर से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग को मंत्री के रूप में विधानसभा भेजें। यह बात उन्होंने हटवाड़ के गलाही में गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। 
नड्डा ने कहा कि गर्ग को जिताओ और घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का विकास पाओ। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब घुमारवीं से भाजपा का विधायक तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी तो प्रदेश सहित घुमारवीं के विकास को गति मिलेगी।उन्होंने कहा कि घुमारवीं से गर्ग जीतेगा, तो विकास में तीव्रता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आपका राजेंद्र गर्ग आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा है, इसलिए अब अपने उंगलियों को कमल के निशान से हटने न दें। आप गर्ग को विधायक बनाकर भेजें आपका अपना राजेंद्र गर्ग फिर मंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि गर्ग को जिताओ, घुमारवीं की शान बढ़ाओ। उन्होंने कहा कि कई बार कोज बोलदे की मेरा क्या बनाया, मिन्जों क्या मिल्या ये सब बातें चुनाव को उलझाने वाली होती हैं। इसलिए मेरा निवेदन है कि चुनाव को सुलझाएं , उलझाएं नहीं। यह चुनाव हमारा नहीं है, यह चुनाव आपके हकों की रक्षा का चुनाव है। उन्होंने विधानसभा चुनावों को अधिकारों के संरक्षण' का चुनाव बताया। उन्होंने कहा कि आपने राजेंद्र गर्ग को विधायक के रूप में विधानसभा भेजा इसके बाद सरकार ने उन्हें मंत्री पद देकर आपकी सेवा में भेजा। 
उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मुझसे मिलकर गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि जनता हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारों के संरक्षण का चुनाव है। यह चुनाव आपके अधिकारों की सुरक्षा का चुनाव है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि आपको यह तय करना है कि आप किसे अधिकार देना चाहते हैं। उन लोगों के लिए जिन्होंने आपके लिए कुछ नहीं किया है या जिन्होंने आपके लिए लड़ाई लड़ी है और आपके हितों की रक्षा की है। उन्होंने आगे जोर दिया कि भाजपा ने राज्य के साथ-साथ देश में विकास किया है। भाजपा विकास के माध्यम से लोगों से जुड़ती है। चाहे वह कोरोना के दौरान वैक्सीन उत्पादन हो, डिजिटल लेनदेन से लेकर ढांचागत विकास तक, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने हर मोर्चे पर काम किया है।
:-
राजेंद्र गर्ग ने उनके समर्थन में यहां पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा में विकास कार्य में कहीं कोई कमी रहने नहीं दी। दो वर्ष कोरोना के बीत जाने के बाद भी विकास कार्य करवाने में सफलता हासिल की है। यह सफलता मेरी नहीं आप सबकी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कमल के बटन को दबाकर मुझे विधायक ही नहीं प्रदेश की मजबूती में अपनी भागीदारी निभाएं। अगर घुमारवीं व प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी तो केंद्र से हरेक काम को मजबूती मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया