मिनर्वा स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस।

मिनर्वा स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया  बाल दिवस


मिनर्वा स्कूल घुमारवीं में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर बच्चों में पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
 इस अवसर पर प्रधानाचार्य परवेश चंदेल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परवेश चंदेल ने कहा कि बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी वह अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं। व्यक्ति को बड़े हो कर भी अपना बचपन हमेशा जीवित रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बालपन सशक्त जीवन का आधार है। 
इस मौके पर स्टाफ के सभी सदस्य व छात्र मौजूद रहे। बाल दिवस पर सभी बच्चों को मिठाई बांट कर खुशी मनाई। परवेश चंदेल ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया