घुमारवीं कॉलेज के अंकुश का प्रीआरडी कैंप के लिए हुआ चयन ।
घुमारवीं कॉलेज के अंकुश प्रीआरडी कैंप के लिए हुआ चयन ।
घुमारवीं,23नवंबर(डेस्क):-
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के एनएसएस स्वयं सेवी अंकुश शर्मा का चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रीआरडी कैंप के लिए हुआ है।
अंकुश ने मनाली के हरिपुर में इस वर्ष अक्टूबर में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड (प्री-आर.डी) कैम्प में भाग लिया था, जहाँ पूरे प्रदेश भर के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.राम कृष्ण ने बताया कि कॉलेज के छात्र अंकुश का राष्ट्रीय स्तर के प्रीआरडी कैंप के लिए चयन होना पूरे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। यह कैंप 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जा रहा है। प्राचार्य ने एनएसएस प्रभारी प्रो.किरण तथा प्रो.अरुण कुमार व स्वयंसेवी अंकुश शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक सुरेश शर्मा तथा एनएसएस प्रभारी प्रो.किरण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment