घुमारवीं विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी के पक्ष में आनंद शर्मा ने हटवाड़ में जनसभा को संबोधित किया।



बिलासपुर जिला के घुमारवीं विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी के पक्ष में आनंद शर्मा ने हटवाड़ में जनसभा को संबोधित किया।लोगो की सम्बोधित करते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि आप धर्माणी को घुमारवीं से जिताओ। 

 उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा बोल रही है। कि पुरानी पेंशन व महिलाओं को जो भत्ता दिया जाएगा।उसका पैसा कहाँ से आएगा तो वे कान खोल कर सुन ले कि कांग्रेस ने जो गारंटी दी है। वह सोच समझकर दी है। और हम खुद इसके लिए बजट का प्रावधान करेंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया