राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कल्लरी में समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर स्थित जुखाला के सौंजय से एक दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया।
राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला कल्लरी में समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर स्थित जुखाला के सौंजय से एक दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा खंड घुमारवीं 1 की 80 पाठशालाओं के लगभग 240 एसएमसी प्रधान, सदस्य तथा शिक्षकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी दीप चंद गौतम ने भाग लिया तथा उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी पाठशालाओं में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए संबंधित पाठशाला की प्रबंधन समिति भरपूर सहयोग दें ताकि बच्चों का सर्वागीण विकास किया जा सके परिणाम स्वरूप सशक्त राष्ट्र का निर्माण सम्भव हो सके।
कार्यक्रम समन्वयक सोम दत्त कालिया जी ने पाठशालाओं में प्रबंधन समितियों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ पुष्प राज ने दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष प्रावधानों का वर्णन करते हुए कहा कि दिव्यांग जनों को मुख्य धारा में ला कर सभी विशेष सुविधाएं प्रदान करना हम सभी का कर्तव्य है। इसके पश्चात् राकेश संधू ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की तथा देश के आम जन को किस तरह से शरीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखा जाए इस सन्दर्भ में फिट इंडिया मूवमेंट के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी तथा फिट इंडिया Quiz 2023 के बारे में उपस्थिति ज़न समूह को विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में कुलदीप शर्मा ने समुदाय का पाठशाला के विकास में क्या सहयोग हो सकता है इसके अंतर्गत उपस्थिति सभा सदों को अवगत कराया व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानकारी दी.
इस कार्यक्रम का आयोजन शालिनी शर्मा खंड स्त्रोत समन्वयक (उच्च) घुमारवीं 1 व परमेश्वर लाल बंगा खंड स्त्रोत समन्वयक (प्राथमिक) घुमारवीं 1 ने स्थानीय पाठशाला के सहयोग से किया।
इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर मधु आशा प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, नीलम कुमारी CHT, निर्मला कुमारी, रफी मोहम्मद, रंजना चौहान , रंजना राठौर आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment