जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतनी ही मजबूती से खिलेगा

जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतनी ही मजबूती से खिलेगा          - चुनाव प्रचार में कांग्रेस पर जमकर बरसे भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग
घुमारवीं। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में हुए चहंुमुखी विकास के आधार पर लोगों से सहयोग व समर्थन मांग रहे भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी पर तीखे हमले भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र के विकास के नाम पर गिनाने के लिए कांग्रेस के पास अपनी एक उपलब्धि तक नहीं है। इसी वजह से धर्माणी को पिछली बार घुमारवीं के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इस बार उससे भी बड़ी हार साफ नजर आने से बौखलाहट में वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। हार से बौखलाई कांग्रेस को पता होना चाहिए कि वो जितना कीचड़ उछालेंगे कमल उतनी ही मजबूती से खिलेगा।
बुधवार को जनसंपर्क अभियान के तहत राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं शहर के साथ ही डंगार और हरितल्यांगर क्षेत्रों में चुनावी सभाओं और डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से लोगों से संपर्क साधा। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में विकास के जितने काम हुए हैं, उतने कांग्रेस कई दशकों में भी नहीं करवा पाई। घुमारवीं शहर में मिनी सचिवालय, पार्किंग, ओवरहेड फुटब्रिज, एचआरटीसी का सब-डिपो, सार्वजनिक पुस्तकालय, मुख्यमंत्री लोक भवन, पुलिस थाना को चार मंजिला भवन तथा बाईपास रोड जैसे काम पिछले 5 वर्षों में ही हुए हैं। इतना ही नहीं, घुमारवीं में इंडस्ट्रियल एरिया को सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल चुकी है। इसमें कई उद्योग स्थापित होंगे, जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए दूसरे जिलों या राज्यों में भटकने से निजात मिलेगी।
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं शहर के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में भी विकास की गंगा बहाने के साथ ही लोगों की चिरकाल से लंबित समस्याओं का समाधान भी किया गया है। भराड़ी उप तहसील को तहसील का दर्जा दिया गया है। इससे लगभग 50 हजार की आबादी को तहसील से संबंधित कार्यों के लिए घुमारवीं जाने से निजात मिली है। इससे लोगों के समय के साथ ही पैसे की भी बचत हुई है। 9 नई पंचायतों का सृजन भी किया गया, ताकि छोटे से छोटा गांव या पालंगरी भी विकास से वंचित न रहे। कपाहड़ा में जहां पीडब्ल्यूडी का सब-डिविजन खोला गया, वहीं भगेड़ व कपाहड़ा में जल शक्ति विभाग के सेक्शन आॅफिस भी खोले गए। करयालग (कठलग) में भूस्खलन से बेघर हुए लोगों का पुनर्वास किया गया। विभिन्न स्थानों पर गौशालाएं खोलकर लगभग 200 बेसहारा मवेशी उनमें भेजे गए, ताकि किसानों की मेहनत पर कोई आंच न आए। चुनावी बेला में लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस का कोई भी घटिया हथकंडा उसके काम नहीं आएगा। कांगे्रस को यह पता होना चाहिए कि वह जितना कीचड़ उछालेगी, कमल उतनी ही खूबसूरती से खिलेगा।
                   हटवाड़ में होंगे कल                  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा :
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 10 नबंबर को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हुंकार भरेंगे। वह घुमारवीं से भाजपा प्रत्याशी के राजेंद्र गर्ग के पक्ष में रैली करेंगे। इस दौरान जेपी नड्डा हटवाड़ गलाही में दोपहर 1 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया