डंगार में बारात से लौट रही आल्टो कार टकराई ट्रक से, 5 लोग घायल।#accident

डंगार में बारात से लौट रही आल्टो कार टकराई ट्रक से, 5 लोग घायल।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 103 शिमला-मटौर पर डंगार में एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था,वही आल्टो कार हमीरपुर की तरफ से आई जो खड़े ट्रक से टकरा गई,जिसमे 5 लोग सवार थे जिसमें पाँचो  को ही चोंटे आई है, वही एक गम्भीर। रूप से घायल है। घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से घुमारवीं हस्पताल ले जाया गया है।
थाना भराड़ी से पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी थी और आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही हैं।मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया