डंगार में बारात से लौट रही आल्टो कार टकराई ट्रक से, 5 लोग घायल।#accident
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 103 शिमला-मटौर पर डंगार में एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था,वही आल्टो कार हमीरपुर की तरफ से आई जो खड़े ट्रक से टकरा गई,जिसमे 5 लोग सवार थे जिसमें पाँचो को ही चोंटे आई है, वही एक गम्भीर। रूप से घायल है। घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से घुमारवीं हस्पताल ले जाया गया है।
Comments
Post a Comment