महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर ,अपनाएं स्वरोजगार--विक्रांत शर्मा ।
महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर ,अपनाएं स्वरोजगार--विक्रांत शर्मा
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा कलरी द्वारा ग्राम पंचायत सेऊ के भदरोग गांव में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने भाग लिया।
इस शिविर को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक विक्रांत शर्मा ने उपस्थित मातृशक्ति से अनुरोध किया कि स्वयं सहायता समूह बनाऐं व अपना बैंक खुद चलाऐं तथा बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करें ।
बचत के महत्व तथा बैंक में बचत खाता खोलने के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने उपस्थित जनसमूह को एटीएम , गूगल पे, भीम ऐप, फोन पे, हिम पैसा, आदि भिन्न भिन्न डिजिटल माध्यमों से लेन देन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विक्रांत शर्मा ने शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री संवलमबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व बैंक द्वारा भिन्न-भिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार , होशियारी, समझदारी व जिम्मेदारी से बैंकों से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करने का आह्वान किया। इस शिविर में स्थानीय शाखा से रजनीश कुमार सुषमा कुमारी ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment