नस्वाल में पैरामिलिट्री संगठन की आम सभा का हुआ आयोजन ।

नस्वाल में पैरामिलिट्री संगठन की आम सभा का हुआ आयोजन ।
 भराड़ी,3दिसंबर(राकेश):- हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत्त,पैरामिलिट्री कल्याण संगठन, बिलासपुर इकाई नसवाल, घुमारवीं की जिला स्तरीय बैठक ,चंद्र प्रकाश अत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमें काफी संख्या में भूतपूर्व अर्धसैनिक बल के सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।इस बैठक में चंद्र प्रकाश अत्री ने कैंटीन का लेखा-जोखा रखा एवं संगठन की गतिविधियों के बारे में बताया । बैठक में लंबे समय से लंबित मांगों को केंद्र एवं प्रादेशिक सरकारों द्वारा गंभीरता से नहीं लेने पर रोष प्रकट किया गया । जिस कारण सेवानिवृत्त सदस्य अपनी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं , जिसमें मुख्य रुप से स्वास्थ्य  सुविधा के लिए सीजीएचएस डिस्पेंसरी , पैरा मिलिट्री कैंटीन को जीएसटी में छूट इत्यादि शामिल है ।विशेष रूप से श्री कश्मीर सिंह चौहान प्रधान ,ने भूतपूर्व अर्धसैनिक सैनिक के सभी सदस्यों को एकजुटता से काम करने के लिए आग्रह किया ताकि समय-समय पर सरकार से अपनी लंबित पड़ी मांगों के बारे में अवगत कराया जाए एवं एकजुट होकर आवाज उठाई जाए और लड़ाई लड़ी जाए।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया