घुमारवीं विधान सभा चुनाव में मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रसासन, ब्लॉक डेवलपमेंट कार्यालय में मतगणना कर्मियों को आज एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

घुमारवीं  विधान सभा चुनाव में मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। जिसके तहत ब्लॉक डेवलपमेंट कार्यालय में मतगणना कर्मियों को आज एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । यह जानकारी उप मंडलीय अधिकारी राजीव ठाकुर  ने दी उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों की पहले रैंडमाइजेशन की जाएगी इसके बाद उन्हें अलग-अलग चरणों में ट्रेनिंग भी दी जाएगी। मतगणना कर्मियों के पूर्वाभ्यास के शेड्यूल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतगणना आठ दिसंबर को प्रातः 8 बजे आरंभ होगी तथा सबसे पहले मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी।
घुमारवीं कॉलेज में  मतों की गिनती  की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी मतगणना अधिकारियों को मतगणना के लिए तैयारियां आरंभ करने को कहा गया है। राजीव ठाकुर ने कहा कि  मतगणना केंद्रों पर मतो की गिनती शांतिपूर्ण तरीके से कराई जाएगी तथा इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
  मतगणना आठ दिसंबर को प्रातः 8 बजे आरंभ होगी तथा सबसे पहले मतपत्रों की गिनती शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मान्य नहीं होगा

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया