राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में एन एस एस स्वयंसेवियों ने मनाया विश्व एड्स दिवस।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में एन एस एस स्वयंसेवियों ने मनाया विश्व एड्स दिवस।

भराड़ी, 1 दिसंबर (राकेश):- राजकीय  वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला डंगार के एन एस एस यूनिट के स्वयं संवियों ने विश्व एड्स दिवस के महत्व को उपदेश देते हुए भाषण प्रतियोगिता पेंटिंग में भाग लिया।

स्थानीय पाठशाला की कार्यक्रम अधिकारियों आशा देवी, यशपाल की अध्यक्षता में मनाया गया।

सभी स्वयंसेवियों ने इसमें बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिता में
भाग लिया।
 इस अवसर पर एन एस एस अधिकारी आशा देवी ने उपस्थित स्वयंसेवियों से कहा कि विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एच आई वी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरुकता बढ़ाना और इस बिमारी से जिन लोगो की मौत हो गई हैं, उनका शोक मनाना है। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के छात्र ,छात्राएं व अध्यापक मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया