कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी का आरोप है कि रिटर्निंग ऑफिसर लेवल पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट ही नहीं दिए गए।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी का आरोप है कि रिटर्निंग ऑफिसर लेवल पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट ही नहीं दिए गए, जबकि कर्मचारियों ने समय पर पोस्टल बैलेट के लिए अप्लाई कर रखा है।  उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दबाव में यह सब किया जा रहा है, क्योंकि कर्मचारी ओ पी एस की वजह से भाजपा के खिलाफ हैं।

धर्माणी ने कहा कि उनके अपने ही चुनाव क्षेत्र घुमारवीं में लगभग सैंकड़ों कर्मचारी ऐसे हैं जो कि चुनाव ड्यूटी पर गए हैं उन्हें पोस्टल बैलट दिए ही नहीं गए। जबकि उन्होंने इसके लिए सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर रखी है । उन्होंने कहा कि होना तो यह चाहिए कि जो कर्मचारी चुनाव की ड्यूटी पर हैं उन्हें पोस्टल बैलट वैसे ही दे दिए जाने चाहिए । लेकिन ऐसा नहीं हो रहा । उन्होंने कहा कि इसी तरह से पूरे प्रदेश में  इस तरह के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पास ऐसे कर्मचारियों का पूरा विवरण है जिनकी ड्यूटी चुनाव करवाने के लिए लगी थी तो इन्हें ही मतदान करने से वंचित करना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।
 धर्माणी ने कहा  कि देवभूमि के जो कर्मचारी प्रदेश से बाहर सेना, आई टी वी पी तथा अन्य विभागों में सेवाएं दे रहे हैं तथा जिन कर्मचारियों ने चुनाव में ड्यूटी दी है, उनको भेजे गए पोस्टल बैलेट वापस नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आशंका जताई कि  जानबूझकर पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि
एक तरफ चुनाव आयोग अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाता है जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं और दूसरी तरफ जिन सरकारी कर्मचारियों ने आम जनता से वोट डलवाने के लिए विपरीत परिस्थितियों में कार्य किया उन्हीं कर्मचारियों को वोट से वंचित करना अन्यायपूर्ण है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया