सदर थाना के अंतर्गत आने वाले कंदरौर चौक के पास लगते मार्ग के साथ एक औरत की लाश सुबह के समय पुलिस को मिली।

 सदर थाना के अंतर्गत आने वाले कंदरौर चौक के पास लगते मार्ग के साथ एक औरत की लाश सुबह के समय पुलिस को मिली।
वही पुलिस को शव की जाँच और आसपास जांच करने पर, जहर की दवाइयां तथा फटे हुए नोट मिले थे। मृतका की पहचान लता देवी पुत्री चिंत राम सुंदरनगर (फ्नोला) जिला मंडी के रूप में हुई है। मृतका की शादी करीब एक वर्ष पहले अजय कुमार पुत्र जगदीश राम गावँ व डाकघर कुठेड़ा तहसील घुमारवीं के साथ हुई है। इसका पति कुठेड़ा में ही करयाने की दुकान करता है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं तथा मामले में आगामी छानबीन अमल में लाई जा रही है।मामले की पुष्टि हेडक्वार्टर डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया