स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के रेड रिबन क्लब ने आज विश्व एड्स दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
घुमारवीं,(ब्यूरो)1दिशम्बर:-
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के रेड रिबन क्लब ने आज विश्व एड्स दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम मे कॉलेज प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्राचार्य रामकृष्ण ने कहा कि एड्स से बचने का एक ही उपाय है जागरूकता और शिक्षा । उन्होंने विद्यार्थियों से एड्स के बारे में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक करने और एड्स रोगियों के साथ समानता सम्मान का व्यवहार करने का आह्वान किया । पोस्टर निर्माण में एम एस सी की शबनम कौंडल ने प्रथम , पूनम और आरती शर्मा ने द्वितीय , स्थान, भाषण में बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष की वैष्णवी शर्मा ने प्रथम, बी एस सी प्रथम वर्ष के तरुण शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया । चॉक मैसेज में बी ए तृतीय वर्ष की कशिश, कनिका और एम एस सी के नितिका और अनू ने प्रथम तथा
भाषण प्रतियोगिता में डॉ. रिपन कुमार, प्रो. ज्योति बरवाल ने , चॉक मैसेज में प्रो. किरन देवी व प्रो. पूनमा ने, पोस्टर निर्माण में प्रो. मनोरमा देवी, प्रो. अनिल शर्मा ने निर्णय मंडल की भूमिका निभाई।प्रश्नोत्तरी में वैष्णवी और अखिल डोगरा ने प्रथम , शिवांश भारद्वाज और पूनम कुमारी की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इस कार्यक्रम में संयोजक व रेड रिब्बन क्लब के नोडल अधिकारी प्रो. ललित शर्मा ने कहा एड्स के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने और एड्स रोगियों के प्रति विद्यार्थियों को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम मे डॉ. विवेक, डॉ. रीता सहित रेड रिबन क्लब और जेंडर चैंपियन क्लब के विद्यार्थी उपस्थित रहें ।
Comments
Post a Comment