जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज बचत भवन में मतगणना प्रक्रिया की पूर्ति के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में बुलाई गई बैठक .

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुरूप  उम्मीदवारों से फार्म-18 भर कर 4 दिसम्बर,2022 को सांय 5.00 बजे तक सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस अवधि के बाद फार्म 18 के तहत मांगी गई सूची को स्वीकृत नहीं किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आज बचत भवन में मतगणना प्रक्रिया की पूर्ति के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अंबाला से आने वाली डाक बस के माध्यम से प्राप्त होने वाले डाक मतपत्र समय पर मिल सके इसके लिए मुख्य चुनाव अधिकारी हिमाचल प्रदेश से बातचीत कर विशेष प्रबंध करने का आग्रह किया जाएगा जिससे ना केवल बिलासपुर बल्कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी डाक मतपत्रों को समय पर प्राप्त करने में सुगमता होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी 5 दिसंबर 2022 तक अपने परिचय पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी से बनवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि एजेंट अथवा उम्मीदवार मतगणना के लिए फार्म 17 सी के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामान मतगणना केंद्रों में नहीं ले जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल, पेंसिल, पेन, चाबी अथवा बीड़ी सिगरेट आदि के लिए जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया की पूर्ति तथा इस दौरान स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए लगभग 300 पुलिसकर्मी जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों व अन्य क्षेत्रों पर तैनात रहेंगे । इसके अतिरिक्त 100 अन्य पुलिसकर्मी भी अतिरिक्त बल के रूप में विकल्प के तौर पर नियुक्त किए गए है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना केंद्र में 7.00 बजे के उपरांत प्रवेश निषेध होगा। इसलिए सभी मतगणना एजेंट 7.00 बजे प्रातः मतगणना केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत प्रवेष नहीं करने दिया जाएगा।
मतगणना केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति की निरंतरता को बनाए रखने अग्निशमन विभाग द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए भी किए जाने वाले प्रबंधों पर भी चर्चा की गई। विभिन्न दूरसंचार कंपनियों द्वारा इंटर नेट व्यवस्था व अन्य सुविधाएं प्रदान करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर की स्थापना के लिए रिटर्निंग अधिकारी स्थान चयन कर 5 दिसंबर तक इस संबंध में  बैठक कर तैयारियां पूर्ण कर लें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग चंद्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जसवाल विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया