चंबा:-1 किलो 116 ग्राम चरस के साथ पकड़ा व्यक्ति।
जिला पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। हर रोज जिला पुलिस द्वारा नशे की खेप सहित लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी दौरान तीसा सनवाल मार्ग पर पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया। सोमवार को जब पुलिस की टीम इंस्पेक्टर मनोज कुमार की अगुवाई में पेट्रोलिंग कर रही थी तो
उसी दौरान रवि कुमार निवासी गुवाड़ हाथ में थैला उठाकर आना की तरफ से पैदल आ रहा था। जो पुलिस टीम को देखकर घबरा कर वहां से भागने की कोशिश करने लगा।इस दौरान उसने अपने थैले को सड़क के किनारे ही फेंक दिया इससे पुलिस को उस पर शक हो गया। पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर जाकर धर दबोचा पुलिस ने उसके फेंके हुए थैले की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 116 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ तीसा थाने में मामला दर्ज कर लिया।
Comments
Post a Comment