एस आई यू बिलासपुर की टीम ने गाँव सोहल में एक व्यक्ति से पकड़ी 10 बोतल देशी शराब।
जानकारी के अनुसार एस आई यू बिलासपुर से एक टीम, टीम प्रभारी नरेंद्र कौंडल की अगुवाई में घुमारवीं थाना क्षेत्र की तरफ गस्त पर आई हुई थी, टीम जब गाँव सोहल में पहुंची तो टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति के पास अवैध शराब है। टीम ने जब व्यक्ति के घर की तलासी ली तो,10 बोतल देशी शराब बरामद हुई हैं।
पुलिस थाना घुमारवीं में व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाही की जा रही हैं।
Comments
Post a Comment