8जनवरी तक अगर हिमाचल प्रदेश सरकार इस पर कोई फैसला नही लेती है तो पूरे हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह होगा चक्का जाम:-जगरनाथ शर्मा।
बरमाणा ट्रक ऑपरेटर ने बुधवार को दधोल चौक पर अडानी ग्रुप के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । ऑपरेटरों ने अडानी का पुतला बनाकर उसे जलाया और अडानी के खिलाफ अपना आक्रोश निकाला और कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी की। यह आक्रोश प्रदर्शन भूतपूर्व सैनिक ट्रक यूनिंयन के अध्यक्ष जगरनाथ शर्मा, और बी.टी.टी.एस बरमाणा प्रधान राकेश ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों की अगुवाई में किया गया। वही बस आपरटेरो ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन किया राजेश पटियाल प्रधान निजी बस ऑपरेटर भी इस मौके पर मौजूद रहे।
बता दें,ए.सी.सी बरमाणा की फैक्ट्री कुछ दिनों पहले ऑपरेटरों और कम्पनी के बीच किराए को लेकर असमंजस बनी हुई थी, कम्पनी ने किराए की दरों को कम करने के लिए ट्रांसपोर्ट को कहा था लेकिन ट्रांसपोर्टर किराए को कम करने के लिए नही माने थे।
जगरनाथ शर्मा ने बताया कि,8 जनवरी तक अगर हिमाचल प्रदेश सरकार इसपर कोई फैसला नही लेती है तो पूरे हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह चक्के जाम किया जाएगा।
इस मौके पर ऑपरेटरों में राम चंद, सुरजीत सिंह,अभिषेक चंदेल,राकेश, तिलक राज,प्रवेश, बलजीत सिंह, हुशेन अख्तर, सुनील चंदेल,कमलदीप,विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment