एक विवाहिता को जबरन गाड़ी में डालकर कर उसका अपहरण कर लिया गया।घुमारवीं पुलिस ने 1घण्टे के भीतर पकड़े आरोपी।
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले गांव से एक विवाहिता को जबरन गाड़ी में डालकर कर उसका अपहरण कर लिया गया। इस घटना की सूचना विवाहिता के पति ने पुलिस थाना घुमारवीं को दी। घुमारवीं पुलिस ने तुरंत संबंधित पुलिस थानों को इस घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता के पति का कहना है कि वह घर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान एक काले रंग की कार से कुछ लोग नीचे उतरे और उसकी पत्नी को जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। शिकायत पत्र में कहा गया है कि इन लोगों ने उसकी पत्नी को जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और गाड़ी को बद्घाघाट की तरफ ले गए। घुमारवीं पुलिस की एक टीम तुरंत आरोपियों की धरपकड़ के लिए रवाना हो गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने 1 घंटे के भीतर गाड़ी को बंगाणा के पास पकड़ लिया तथा विवाहिता को बरामद कर लिया गया। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि इस मामले में चार युवकों को राउंडअप किया गया है। इन युवकों से पूछताछ की जा रही है।
Comments
Post a Comment