संडयार में नाले में डूबने से एक व्यक्ति की मौत , मामला दर्ज।

संडयार में नाले में डूबने से एक व्यक्ति की मौत , मामला दर्ज
घुमारवीं उपमंडल के तहत पड़ने वाली पंचायत संडयार में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
 जानकारी के अनुसार व्यक्ति दिहाड़ी मजदूरी करता था और हर रोज की तरह पिछले कल मजदूरी करने बरठी में गया था तथा देर रात जब वापिस नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी इधर उधर तलाश की पर वह नहीं मिला है। रविवार दिन में सुबह गांव के लड़के ने पंचायत प्रधान को फोन पर सूचना दी कि संडयार जरल नाले में एक व्यक्ति की लाश पानी मे है।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,स्थानीय लोगो की मदद से व्यक्ति को बाहर निकाला और परिजनों को सूचित किया गया तो व्यक्ति के पिता ने शिनाख्त की ।युवक हर रोज सुबह आठ बजे के करीब दिहाड़ी लगाने के लिए चला जाता था और शाम को आठ नौ बजे के करीब घर लौटता था । परिजनों ने किसी भी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया गया है तथा बताया कि हो सकता है कि घर लौटते समय नीचे गिर गया हो और इसकी मृत्यु हो गई है।
 व्यक्ति की पहचान विनोद कुमार पुत्र ज्ञान चंद उम्र 33साल के रूप में हुई है 

घुमारवीं थाना पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई हैं और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया