स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय एनएसएस आवासीय शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।



सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन

प्रो. पी. एल.जनेऊ मुख्य अतिथि तथा डॉ. प्रवीण राणौत ने विशिष्ट अतिथि के रूप में की शिरकत

शिविर में रिया तथा आशीष को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी चुना गया
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय एनएसएस आवासीय शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर  के  समापन  समारोह में महाविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यक्ष  प्रो. पी. एल.जनेऊ ने बतौर मुख्य अतिथि  शिरकत की । इस अवसर पर  प्रो. पी.एल.जनेऊ ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसएस छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ भाव से किया गया कार्य ही समाज की तथा परमात्मा की सेवा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.प्रवीण रणौत ने स्वयं सेवियों को उनके निःस्वार्थ भाव से किए कार्य के लिए प्रशंसा की तथा बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों प्रो.अरूण एवं प्रो.किरण ने कहा कि इस सात दिवसीय शिविर में पैंसठ विद्यार्थियों  ने भाग लिया तथा उन्होंने बताया कि इस कैंप में महाविद्यालय परिसर  तथा  कन्या छात्रावास की सफाई तथा परिसर सौंदर्यकरण पर विशेष कार्य किया गया  है। इस शिविर  के  दौरान सप्ताह भर आयोजित   ज्ञान सत्र में अलग-अलग क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों को आमन्त्रित किया गया । शिविर में श्रम दान के अलावा  विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा अपनी प्रतिभाएं दिखाईं। समारोह में यूनिट लीडर जागृती  तथा  अंकुश  के  अलावा  स्वयंसेवी विवेक  तथा शीतल ने  अपने एनएसएस के  अनुभव  साँझा किए I कार्यक्रम के अंत  में  सभी स्वयं सेवियों को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा मेडल  पहना  कर सम्मानित किया गया I सत्र  2022-2023 के सात दिवसीय एनएसएस आवासीय शिविर में महिला तथा पुरुष श्रेणी में रिया तथा आशीष को  सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी (पुरुष) आशीष  को  चुना गया Iशिविर  के  सफल  आयोजन  के  लिए  मुख्य अतिथि ने स्वयं सेवियों तथा महाविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों प्रो.अरूण एवं प्रो.किरण को उनके सराहनीय  कार्यों व प्रयासों  के लिए बधाई दी I


Comments

Popular posts from this blog

1.89 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा एक

विधुत आपूर्ति रहेगी बाधित

शंकर सेवा एवं लंगर समिति भराड़ी के सौजन्य से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भराड़ी में किया गया,जिसमें लगभग 73 रक्तवीरो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया