इंस्पेक्टर भूपेन्द्र ने गाड़ी के इंजन के पास छुपाई 1किलो 920 ग्राम चरस निकाली ढूंढ,पकड़ा गया आरोपी।
सदर बिलासपुर इंस्पेक्टर भूपेंद्र की नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी पकड़ी 1किलो 920 ग्राम चरस।
बिलासपुर:-
सदर बिलासपुर इंस्पेक्टर भूपेंदर नशा तस्करों पर शिकंजा निरंतर कसे हुए है,गाड़ी के इंजन में छुपाई हुए 1 किलो 920 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता मिली है, यह उनकी बड़ी कामयाबी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर पुलिस ने थाना के समीप नाका लगाया हुआ था, आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही थी,तभी नाके के दौरान एक गाड़ी KUV HP34C4247 कुल्लू की तरफ से आई तो उसे शक के आधार पर रोका गया, जाँच करने पर गाड़ी के इंजन के पास से 1 किलो 920 ग्राम चरस बरामद की गई। जिसमें एक व्यक्ति को उन्होंने हिरासत में लिया है।
आरोपी गोविंद राम सपुत्र कालू राम निवासी दमचीन डाकघर फोगल तहसील मनाली के रूप में हुई है। पुलिस थाना सदर में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले की पुष्टि डी.एस.पी हेड क्वार्टर बिलासपुर राजकुमार ने की है।
Comments
Post a Comment